Gulzar Shayari In Hindi | Two Lines Gulzar Shayari
शायरी के इस मैदान में बहोत से खिलाडियों ने खेल दिखाया हैं लेकिन Gulzar शाहेब की तो बात ही निराली हैं |
Gulzar शाहेब को शायरी की दुनिया का बादसाह कहना गलत नही होगा |
तो लीजिये दोस्तों आज हम आपके लिए के के आये है Gulzar शाहेब की बेहतरीन Shayari Collection, जिन्हें आप अपने status पे लगा सकते है |
लोगो ने मेरे में इतनी कमिया निकल दी
के मेरे में अब खूबियों के आलावा कुछ बचा ही नही
दौलात नही ,सोहरत नही , न वाह चाहिए
'कैसे हो ', बीएस दो लफ्जो की परवाह चाहिए
हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है
और उनके दीवाने भी इतने है की यकीन भी कर लेते है
जब से तुम्हारे नाम की मिसरी होठो से लगाई हैं
मीठा सा गम हैं और मीठी सी तन्हाई हैं
मुनाफा कम हैं लेकिन गुजारा हो जाता हैं
मिजाज में थोड़ी सख्ती लाजमी हैं हुजुर
लोह पि जाते समंदर अगर खरा न होता
आज फिर आपकी कमी सी हैं
कुछ दिन और सही जनाब
मगर जब मिलेंगे तो मुलाकात यादगार होगी
जब जैम के बरसती हैं यादे
मेरा और उसका कुछ एसा किसा हैं
की वो मेरी जिन्दगी का बेहद खुबसुरत हिस्सा हैं
Famous Gulzar Shayari 2021
सोए अरमान को तू जगा के तो देख
तुझे सरे हक हैं तू जता क तो देख
तुम जिन्दगी की वो कमी हो
जो सारी जिन्दी रहेगी
तो ये था हमारा Gulzar जी की Shayari का बेहतरीन Collection उम्मीद हैं की आपको पसंद आया होगा |
हमारे अन्य बेहतरीन कोल्लेक्तिओन्स को पड़ने के लिए नीचेदिए लिनक्स पर भी जरुर Visit करे |
0 Comments