Best Mahakal Shayari 2021 | महाकाल की बेस्ट शायरी
बम बम भोले , तो दोस्तों आज हम आपके के लिए लेके आये हैं महाकाल की बेस्ट शायरी का collection. जिन्हें पड़ने क बाद आपका मन शांत हो जायेगा | भोलेनाथ जी की भक्ति में लीनहो के शायरी का मजा लीजिये और ज्यादा से ज्यादा share करे |
तेरे दर पे आते आते मेरे महाकाल
जिन्दगी की शाम हो गयी,
और जिस दिन तेरा दर दिखा
जिन्दगी ही तेरे नाम हो गयी ,
मोंत की गोद मेरे सो रहे हैं ,
धुए में हम खो रहे हैं ,
महाकाल की भक्ति हैं सबसे ऊपर, शिव शिव जपते ,
जग रहे हैं , और सो रहे हैं ,
करूं क्यों फिकर की , मोंत के बाद जगह कहा मिलेगी ,
जहा होगी ,मेरे महादेव की महफिल में मिलेगी ,
महादेव, तेरी मोह्बत में एक बात सीखी हैं ,
तेरे साथ के बिना ये सारी दुनिया फीकी हैं ,
कर्ता करे न कर सके ,
शिव करे सो होए ,
तीन लोक नो खंड में ,
महाकाल से बड़ा ना कोए ,
कुत्तो की बड़ी तादात से ,
शेर मरा नही करते ,
और महाकाल के दीवाने ,
किसी के बाप से डरा नही करते ,
करोड़ो पे भारी,
एक बसम धारी,
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ,
में तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिसका श्रंगार ,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ,
राजनीती वो करते हैं जिनको वोट चाहिए,
महाकाल भक्त हूँ ,
सरफ और सिरफ,
महाकाल का सपोर्ट चाहिए ,
ये मोह माया एक सपना है ,
बस शिव का साथ ही अपना है ,
हर हर महादेव
तो दोस्तों ये थे हमारे महाकाल की बेस्ट शायरी का collection , उम्मीद है आपको बहुत पसंद आया होगा | आप इन्हे आपने व्हात्सप्प status पे लगा सकते हैं| और ईएसआई तरह के और बी status और शायरी पड़ने क लिए निचे दिए links को भी visit करे |
ये और भी अच्छी शायरी हैं
0 Comments