Latest Hindi Shayari Collection 2021

Shayari एक खुबसूरत सी चीज हैं जो हमे अपने दिल की गहराइयो में छुपी इच्ओछा,दर्द और दिली तमना को व्यत करने में सहायता करती हैं | हिंदी भाषा में शायरी का एक अलग ही मजा हैं
 तो आज हम आपके लिए लेके आये हैं आज तक का बेस्ट एंड Latest Hindi Shayari Collection आप इसको पड़े और ज्यादा से ज्यादा Share करे |


लोग सूरत पे मरते हैं जनाब
हमे तो आपकी आवाज से भी इश्क हैं 

ताबीज जेसे होते हैं कुछ लोग 
बस गले लगते ही सुकून मिल जाता हैं

मैं उसे चाहता हु ये उसकी मुश्किल हैं
और उसके सिवा कोई और नही भाता ये मेरी मुश्किल हैं

हम करीब तो है पर दूरी ह
जी तो रहे ह पर मज़बूरी हैं  

खबर तो थी सबको मेरे कचे मकान की 
फिर भी लोगो ले दुवा में बरसात मांगी 




हम हालातो के आगे ढल गये 
और वो कहते है हम बदल गये 

अगर तस्वीर सच बता पाती
तो शायर बेरोजगार हो जाते 

ख़ामोशी से मतलब नही, मतलब बातो से हैं 
दिन तो गुजर ही जाएगे, मतलब रातो से है 

कभी किसी को तुम्हारी तरह छुआ ही नही 
यूँ समझलो उतना प्यार किसी से हुआ ही नही 

लफ्जो की दहलीज पर घायल जुबान हैं 
कोई तन्हाई से तो कोई महफिल से परेशान  हैं 




देखा है मैने ये आलम इस जमाने में 
जल्दी थक जाते है लोग रिश्ते निभाने में 

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी हैं
तो सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी हैं 

कुछ बातो की मतलब हैं और कुछ मतलब की बाते
 जब से फर्क समझा जिन्दगी आशन हो गयी

हादसा बीएस इतना सा था 
कि आपनी बर्बादी को हम इश्क समझ बैठे

दिलो में आग लबों पर गुलाब रखते हैं 
सब अपने चेहरे पर दोहरे नकाब रखते है



गजब की धुप है मेरे शहर में 
फिर भी लोग धुप से नही मुझसे जलते हैं 

तुम को लिख पाना कहा मुमकिन है 
इतने खुबसूरत लफज भी नही हैं मेरे पास

 कहने को तो मेरा दिल एक हैं
 पर जिसको दिया है वो लाखो में एक हैं   

महोब्बत के अहसास ने हम दोनों को छुआ था 
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और हमे हुआ था 

जो हर किसी पे मर जाए
वो मर ही जाये तो अच्छा हैं


  
प्यार तुझ से करते हैं 
तो झगड़ा करने कही और थोड़ी जाएगे

रहने दो अपनी जुल्फों को यूँ ही 
ये चाँद बादलो में ज्यादा हसीन लगता हैं 

सवाल जहर का नही था वो तो मैं पी गया 
लोगो को तकलीफ जब हुई मैं जहर पी के भी जी गया

प्यार हैं तो शक केसा
नही तो फिर हक केसा

कितना चाहते हैं तुमको कभी कह नही पाते
बस ये जानते है तेरे बिना रह नही पाते 

तो दोस्तों ये था हमारा बेहतरीन Hindi Shayari Collection उम्मीद है आपको पसंद आया होगा | ईएसआई तरह के बेहतरीन Shayari Collection के लिए निचे दिए गये पोस्ट्स को भी Visit करे |

और भी बेहतरीन Shayari Collection: